मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Maharashtra Political Crisis: सह संगठन प्रभारी पवैया का बयान, महाराष्ट्र की सरकार का पतन अब उनके ही कुनबे के द्वारा होने वाला है - महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान

राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे (Maharashtra Political Crisis) के लिए परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. इस पर महाराष्ट्र के सह संगठन प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि शिवसेना की सरकार विधायकों का विश्वास खो चुकी है. हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहे, उनका कुनबा बिखर रहा है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. विधान परिषद के नतीजे आने के बाद कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का संपर्क शिवसेना से टूट गया है. बताया जा रहा है क‍ि वे 10 से 13 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं.

Eknath Shinde angry with Shiv Sena reached Gujarat with supporting MLAs
शिवसेना से नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे समर्थक विधायकों के साथ पहुंचे गुजरात

By

Published : Jun 21, 2022, 12:09 PM IST

ग्वालियर। इस समय महाराष्ट्र की उद्धव सरकार संकट (Maharashtra Political Crisis) में है. बताया जा रहा है कि, दो दर्जन से अधिक विधायक बागी होकर गुजरात के सूरत में एक होटल में रुके हुए हैं. इसको लेकर महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का बड़ा बयान सामने आया है. जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि, महाराष्ट्र विधानसभा परिसर के चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना ने मुंह की खाई है. शिवसेना की सरकार विधायकों का विश्वास खो चुकी है. हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहे, उनका कुनबा बिखर रहा है.

गुजरात में रुके हैं शिंदे समर्थक विधायक: जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अब महाराष्ट्र को हम राजनीतिक संकट में नहीं डालना चाहते. महाराष्ट्र की सरकार का पतन अब उनके ही कुनबे के द्वारा होने वाला है. गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर उद्धव सरकार की सत्ता पलटने के संकेत मिल रहे हैं. शिवसेना के लगभग दो दर्जन विधायक एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में हैं और कल से शिवसेना के संपर्क में नहीं हैं.

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 11 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत, उद्धव सरकार पर संकट गहराया

अघाड़ी सरकार के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक संपर्क में नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है. ऐसे में अगर ये विधायक वहां नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत के किसी होटल में रुके हैं और बीजेपी के संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल के संपर्क में हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटिल महाराष्ट्र सरकार को गिराने में भूमिका निभाएंगे?

एकनाथ शिंदे से टूटा शिवसेना का संपर्क: शिवसेना नेता मनीषा कायंडे ने एक टीवी चैनल को बताया कि शाम को जब हम पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए तो एकनाथ शिंदे खुद हमारे साथ मौजूद थे. वह उद्धव ठाकरे के बगल में बैठे थे और सभी विधायकों से बात कर रहे थे. हो सकता है कुछ निजी व्यस्ताओं के कारण वे हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हों. वहीं शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे व्यस्त हैं, हमें इसका अंदाजा है. मैं दोवे के कह सकता हूं कि वह कुछ समय में हमारे संपर्क में होंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details