ग्वालियर। रूप सिंह स्टेडियम में पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुँचे जीडीसीए के नवनियुक्त वॉइस प्रेसीडेंट महाआर्यमन सिंधिया ने ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों से ग्राउंड में परिचय लिया और आने वाले इंटर डिविजन वूमेन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ दीं. सिंधिया ग्वालियर में 17 तारीख से होने वाली जेएस ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे, जिसके बाद उन्होंने जीडीसीए कमेटी की बैठक भी ली. बैठक के जरिए ग्रामीण लेवल पर क्रिकेट को ले जाने के साथ ऐतिहासिक स्टेडियम में सेलिब्रिटी मैच कराने को लेकर भी चर्चा की गई.
स्टेडियम की हालात सुधारने पर विचार: महाआर्यमन सिंधिया का कहना है कि जिस तरह से रेवेन्यू मॉडल पर प्लान तैयार किया जा रहा है, उसके जरिए टेक्नोलॉजी, प्लेयर्स, उनकी किट्स के साथ जो प्लेयर्स अच्छे लेवल पर खेले हैं और जीते हैं, उन्हें रोजगार कैसे उपलब्ध कराया जाए, इस पर भी काम किया जा रहा है. वहीं कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम के बिगड़ते हालात की तस्वीर बदलने को लेकर कॉर्पोरेट मेंबरशिप, सीएसआर पर भी विचार किया जा रहा है.