भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दिया गया. लगभग रोजाना मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है. इस मामले में मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने अजीबो-गरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि, विधायक दल की बैठक में ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहते हैं. इसलिए कोरोना का खतरा नहीं है. विधानसभा में कई सारे विधायक एक जगह इकट्ठा होते हैं. इसलिए कोरोना का खतरा है.
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का बेतुका बयान, विधायक दल की बैठक में नहीं हैं कोरोना का खतरा - बृजेंद्र सिंह राठौर
मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित की गई विधानसभा पर अजीबो--गरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, विधानसभा में ज्यादा विधायक होते हैं, इसलिए कोरोना का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन विधायक दल की बैठक में कम लोग होने से कोरोना का खतरा नहीं रहता.
बृजेंद्र सिंह राठौर, वाणिज्य कर मंत्री
साथ ही फ्लोर टेस्ट को लेकर बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, विपक्ष लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहा है. लेकिन रनिंग असेंबली में फ्लोर टेस्ट की कोई बात ही नहीं होती है. बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, उस पर चर्चा की जाएगी और बंधक बनाए गए 16 विधायकों को बेंगलुरु से भोपाल लेकर आएं.