ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बचपन के दोस्त रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला की पत्नी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बालेंद्र शुक्ला की पत्नी के करीब एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बैंक लाॅकर गायब हो गए. फिलहाल बालेंद्र शुक्ला ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.
अचानक गायब हुए गहने
बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि, उनकी पत्नी पुष्पा की गहने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चेतकपुरी ब्रांच थाना झांसी रोड के लॉकर में रखे हुए थे। जब उनकी पत्नी 26 फरवरी 2020 को लॉकर ऑपरेट करने गई थी तो उसमें गहने यथावत रखे हुए थे, लेकिन इसके बाद जब 25 जून 2021 को लॉकर को ऑपरेट करने पहुंची तो लॉकर का सामान गायब था. जब इस मामले में उन्होंने बैंक अधिकारियों से पूछा तो, बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए.