मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया के दोस्त के बैंक लॉकर से एक करोड़ के गहने गायब

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बाल सखा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला की पत्नी की एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बैंक लाॅकर से गायब हो गए हैं.

Former minister Balendu Shukla news
पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला की पत्नी के जेवरात गायब

By

Published : Feb 7, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 7:37 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के बचपन के दोस्त रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला की पत्नी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बालेंद्र शुक्ला की पत्नी के करीब एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बैंक लाॅकर गायब हो गए. फिलहाल बालेंद्र शुक्ला ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है.

पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला की पत्नी के जेवरात गायब

अचानक गायब हुए गहने
बालेंद्र शुक्ला ने बताया कि, उनकी पत्नी पुष्पा की गहने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चेतकपुरी ब्रांच थाना झांसी रोड के लॉकर में रखे हुए थे। जब उनकी पत्नी 26 फरवरी 2020 को लॉकर ऑपरेट करने गई थी तो उसमें गहने यथावत रखे हुए थे, लेकिन इसके बाद जब 25 जून 2021 को लॉकर को ऑपरेट करने पहुंची तो लॉकर का सामान गायब था. जब इस मामले में उन्होंने बैंक अधिकारियों से पूछा तो, बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए.

ये इश्क नहीं आसान: प्रेमिका से मिलने आये युवक को तालिबानी सजा, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

क्राइम ब्रांच पहुंचा मामला
गहने चोरी होने की शिकायत पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की. वहीं मामले में एसपी सांघी का कहना है कि, शिकायत मिलने के बाद उन्होंने इस पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपा है. बैंक के अधिकारियों से भी इस संबंध में पूछताछ कर, और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.

कौन हैं बालेंद्र शुक्ला
बता दें कि, पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के बाल मित्र हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीति के आने के बाद भी वह भाजपा में चले गये थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद वह वापस कांग्रेस में लौट आए हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details