मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhind Cheating Video नकल की भेंट चढ़ी लॉ की परीक्षा, LLB के एग्जाम में हो रही खुलेआम चीटिंग, वीडियो वाइरल - नकल माफिया का गढ़ बना भिंड

हाल ही में 30 जुलाई को भी भिंड के लहार से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. पहले हाई स्कूल फिर, नर्सिंग परीक्षा और स्नातक परीक्षाओं में नक़ल के मामले भी इसी साल सामने आए हैं और अब वकालत की परीक्षा भी नकल की भेंट चढ़ रहीं है. Bhind Cheating Video, mass copying llb exam

Bhind Cheating
एलएलबी की परीक्षा में नकल

By

Published : Sep 5, 2022, 10:09 PM IST

भिंड। एलएलबी के एग्जाम में नक़ल सुनकर भले ही अजीब लगता हो, लेकिन इसकी सच्ची तस्वीरें सामने आई हैं. वीडियो और फोटो भिंड से सामने आई हैं. तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि भिंड नकल माफिया का गढ़ बनता जा रहा है. हाल ही में 30 जुलाई को भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं. पहले हाई स्कूल फिर, नर्सिंग परीक्षा और स्नातक परीक्षाओं में नक़ल के मामले भी इसी साल सामने आए हैं और अब वकालत की परीक्षा भी नकल की भेंट चढ़ रहीं है. ईटीवी भारत नकल के इस वाइरल वीडियो की ईटीवी पुष्टि नही करता, लेकिन यह वीडियो एक निजी कॉलेज में बनाए गए परीक्षा सेंटर का है जहां जीवाज़ी विश्वविद्यालय के एलएलबी की परीक्षा चल रही है.

एलएलबी की परीक्षा में नकल

गाइड और मोबाइल में देखकर दे रहे एग्जाम
वीडियो सामने आने के बाद जुटाई गयी जानकारी के अनुसार ग्वालियर रोड स्थित विवेकानंद कॉलेज में चौ रुस्तम सिंह कॉलेज के छात्रों की एलएलबी की परीक्षाएं चल रहीं थी. सोमवार को आख़िरी पेपर था परीक्षा के दौरान सामने आए एक विडीओ में परीक्षा कक्ष में बैठे परीक्षार्थी नक़ल पर्ची, गाइड के जरिए नकल करते दिखाई दे रहे हैं यहाँ तक कि कुछ छात्रों के पास तो प्रतिबंध के बावजूद टेबल पर ही मोबाइल रखा हुआ भी देखा जा सकता है.

एलएलबी की परीक्षा में नकल

Bhind Cheating Video: नकल माफिया की गिरफ्त में भिंड, ग्रेजुएशन की परीक्षा में किताब खोलकर खुल्लम-खुल्ला नकल, देखें वीडियो

कैमरा देख मचा हड़कम्प
अचानक वीडियो बनता देख परीक्षा हॉल में मौजूद परीक्षार्थी और इस दौरान ड्यूटी दे रहे स्टाफ़ में भी हड़कम्प मच गया. खास बात यह है कि नकल परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों की मौजूदगी में हो रही थी. कुछ समय बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया. वीडियो में नकल माफिया गढ़ बन चुके भिंड की तस्वीर तो सामने आ ही रही है, दोनों कॉलेज पर प्रशासन पर भी मिलीभगत से नकल कराने के आरोप लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details