ग्वालियर। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने शिवराज सरकार पर ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत खनन करवाने का आरोप लगाया है. अंचल में कलेक्टर और एसपी भी रेत खनन के खेल में शामिल रहते हैं. इस बात की कई बार शिकायत भी की लेकिन कभी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया.
लाखन सिंह का शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप, 'बीजेपी के नेता दलाल बनकर कर रहे अवैध रेत खनन' - पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव
लाखन सिंह यादव ने बीजेपी नेताओं और अधिकारियों पर अवैध रेत खनन कराए जाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार की शह पर बीजेपी के नेता और अधिकारी मिलकर ग्वालियर-चंबल अंचल में रेत का अवैध खनन करने में जुटे हैं.
लाखन सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के नेता दलाल बनकर रेत का अवैध खनन कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्वालियर के पिछले एसपी तो थाना प्रभारियों को पैसे लेकर पोस्टिंग करते थे और वह थाना प्रभारी अपने इलाके में रेत का अवैध उत्खनन कर मासिक वसूली भी करते थे. जो पैसा अधिकारियों से लेकर नेताओं तक पहुंचा था. इसकी बाकायदा उन्होंने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री से शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसमें ग्वालियर चंबल आगे है. क्योंकि यहां की नदियों से अच्छी रेत निकलती है. लेकिन शिवराज सरकार इसे रोकने की बजाए बढ़ावा देने में लगी है. प्रदेश में नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से रेत खनन का यह पूरा खेल चल रहा है.