ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री तो उस समय ग्वालियर चंबल अंचल की राजनीति और विकास किसी और के हाथों दे रखा था, यहां की जिम्मेदारी किसी और की थी, लेकिन अब हालात बदल गए हैं, ऐसे में ग्वालियर की जिम्मेदारी अब उनकी है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बीजेपी के शासनकाल में ग्वालियर चंबल उपेक्षित रहा है, मध्यप्रदेश के बाकी शहरों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आए, लेकिन ग्वालियर लगातार पिछड़ता रहा है.
शिवराज दें 15 साल का हिसाब, फिर मांगे 15 माह का ब्यौरा
उन्होंने कहा कि कहा कि उपचुनाव कोई आम चुनाव नहीं, बल्कि ग्वालियर के विकास का चुनाव है. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में जितने उद्योग लगे उससे कई ज्यादा उद्योग ग्वालियर चंबल अंचल में बंद हो गये. ऐसे में बीजेपी उनसे 15 माह का क्या हिसाब मांगती है, वो बताएं की उनके 15 साल के शासन काल में ग्वालियर में विकास क्यों नहीं हुआ. शिवराज 15 साल का जनता को हिसाब दें और हम 15 माह का हिसाब देने के लिए तैयार हैं.