ग्वालियर।पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित भूमि के प्रीमियम और भू भाटक को माफ करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं जुटाने के मकसद से इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रहा है.
भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमने देखा है कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम चुनौतीपूर्ण रहा है. ग्वालियर एक बड़ा शहर होने के साथ ही भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, छतरपुर, टीकमगढ़, धौलपुर और झांसी के मरीजों की मेडिकल आवश्यकताओं की पूर्ति करता है. पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सुधार की जरुरत है.