ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में अब महाराजा और राजा की अदावत खुलकर सामने आने लगी है. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधा है. सिंधिया ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह पर टॉयलेट में क्वारंटाइन किए गए मजदूर वाले मुद्दे पर निशाना साधा है.
राजशाही परिवारों की लड़ाई अब खुलकर सामने में आई पिछले दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टॉयलेट में क्वारंटाइन किए जाने वाले एक मजदूर परिवार की तस्वीर शेयर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र गुना की ये तस्वीर है, जिसमें गरीब परिवार को शौचालय में क्वारंटाइन किया गया है.
बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एक एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी. जिसमें उन्होंने पूरा मामला दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह के विधानसभा क्षेत्र का बताते हुए उन पर पलटवार करते हुए लिखा ये तस्वीर गुना लोकसभा सीट की नहीं बल्कि राजगढ़ लोकसभा सीट की है और ये क्षेत्र जयवर्धन सिंह का विधानसभा क्षेत्र है.
यानि राजा और महाराजा के बीच चली आ रही लंबी लड़ाई अब खुलकर सोशल मीडिया पर पर सामने आ गई है. सिंधिया जहां अब खुलकर दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. तो दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह भी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. अब तक यह दोनों परिवार कांग्रेस में थे. इसलिए कभी किसी ने खुलकर किसी पर निशाना नहीं साधा. लेकिन सिंधिया के बीजेपी में जाते ही अदावत खुलकर सामने आ गई.