मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिंधिया के सामने समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप

ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर पहुंचते ही उनके एक समर्थक ने खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सुसाइड की कोशिश करने वाले कार्यकर्ता का नाम आनंद अग्रवाल बताया गया है. फिलहाल इस मामले में अब तक सिंधिया का बयान नहीं आया है.

सिंधिया के सामने समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Sep 3, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 4:41 PM IST

ग्वालियर।अपने गृह नगर ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने एक कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने उसे खुद को आग लगाने से रोका. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि सिंधिया समर्थक उन्हें लगातार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग करते रहे हैं.

सिंधिया के सामने समर्थक ने की आत्मदाह की कोशिश

खुद को आग लगाने की कोशिश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम आनंद अग्रवाल बताया गया है. कहा जा रहा है कि आनंद ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक से खफा है क्योंकि विधायक प्रवीण पाठक उनकी दुकान को अवैध बताकर महाराज बाड़े पर लगने नहीं दे रहे हैं.

इस मामले को लेकर आनंद अग्रवाल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में प्रवीण पाठक की शिकायत भी की थी. जब रेलवे स्टेशन पर कांग्रेसी कार्यकर्ता सिंधिया का स्वागत कर रहे थे, तभी आनंद ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Last Updated : Sep 3, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details