स्वच्छता पर बोले सिंधिया, सामाजिक सरोकारों में हो सभी की सहभागिता, सरकार के भरोसे रहना जरुरी नहीं - ग्वालियर मध्य प्रदेश
ग्वालियर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वच्छता के प्रति सभी लोगों को जागरुक होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब समाज के सभी लोग इस काम में जुडेंगे तो प्रदेश और शहर सभी जल्द से जल्द स्वच्छ होंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर। अपने गृह नगर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकारों जैसे मुद्दों पर सभी को आगे आना चाहिए तभी शहर और प्रदेश की प्रगति और विकास होगा. उन्होंने कहा कि ग्वालियर के समग्र विकास के लिए वह एक मानचित्र तैयार कर रहे हैं जिसमें शहर के सभी लोगों को शामिल किया जाएगा.