मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Scindia Big Statement: बेटे महा आर्यमन की फिलहाल राजनीति में एंट्री नहीं, परिवारवाद पर जेपी नड्डा के बयान का किया समर्थन - सिंधिया परिवार से एक बार में एक ही सदस्य राजनीति में

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार ने इस संबंध में एक नियम बना रखा है. इन नियम का पिछले 40 साल से पालन किया जा रहा है. हमारे परिवार से एकबार में एक ही व्यक्ति राजनीति करता आ रहा है.

jyotiraditya scindia Big Statemen
राजनीति में नहीं होगी महा आर्यमन की एंट्री

By

Published : Jun 9, 2022, 6:12 PM IST

ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी बेटे महाआर्यमन सिंधिया की फिलहाल राजनीति में एंट्री नही होगी. सिंधिया ने बीजेपी की परिवारवाद को बढ़ावा न देने की पॉलिसी की भी ठीक बताया. उन्होंने कहा कि वे खुद भी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा परिवारवाद पर दिए गए बयान का समर्थन करते हैं. निकाय चुनाव में कुछ मंत्री पुत्रों, रिश्तेदारों के चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया.

राजनीति में नहीं होगी महा आर्यमन की एंट्री

40 साल से सिंधिया परिवार का एक ही नियम: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता कि नेता की फैमिली में किसी को टिकट मिले या ना मिले, या किसे मिला किसे नहीं, लेकिन सिंधिया परिवार ने इस संबंध में एक नियम बना रखा है. इन नियम का पिछले 40 साल से पालन किया जा रहा है. हमारे परिवार से एकबार में एक ही व्यक्ति राजनीति करता आ रहा है. जिसे हम अपना रहे हैं और यह एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

राजनीति में नहीं होगी महा आर्यमन की एंट्री
राजनीति में नहीं होगी महा आर्यमन की एंट्री

फिलहाल नहीं होगी महाआर्यमन की एंट्री:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल उनके पुत्र महाआर्यमन सिंधिया की राजनीति में एंट्री नहीं होगी. खास बात है कि निकाय चुनाव मे परिवारवाद को लेकर सियासत गरमाई हुई है. हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात करते हुए सिंधिया परिवार का एक फोटो भी सामने आया था. जिसके बाद इन कयासों में तेजी आ गई थी कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महा आर्यमन सिंधिया कभी भी राजनीति में एंट्री कर सकते हैं, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल उनके पुत्र महा आर्यमन सिंधिया राजनीति से दूर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details