मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर बरसे सिंधिया बोले, संकटकाल में घटिया राजनीति कर रही है कांग्रेस - सिंधिया बोले, संकटकाल में घटिया राजनीति कर रही है कांग्रेस

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पुरानी पार्टी पर शुक्रवार को जमकर बरसे. पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर मध्यप्रदेश सहित देशभर में किए गए विरोध प्रदर्शन को उन्होंने कांग्रेस की घटिया राजनीति बताया.

jyotiraditya-scindia-said-congress-doing-low-level-politics
अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर बरसे सिंधिया

By

Published : Jun 11, 2021, 10:59 PM IST

ग्वालियर.कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पुरानी पार्टी पर शुक्रवार को जमकर बरसे. पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर मध्यप्रदेश सहित देशभर में किए गए विरोध प्रदर्शन को उन्होंने कांग्रेस की घटिया राजनीति बताया. सिंधिया ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश में आपदाकाल है, लेकिन इस दौरान कभी वैक्सीन पर भ्रम फैलाकर तो कभी महंगाई का रोना रोकर कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है. महंगाई को विश्व व्यापी समस्या बताते हुए उन्होंने यह भी दावा किया है कि भारत में आने वाले दो से तीन महीने में महंगाई कम हो जाएगी.

अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर बरसे सिंधिया

संकट के समय निम्न स्तर की राजनीति कर रही है कांग्रेस

शुक्रवार को ग्वालियर दौरे पर रहे सिंधिया ने कांग्रेस के पेट्रोल-डीजल के खिलाफ प्रदर्शन पर तंज़ कसते हुए कहा कि जो कांग्रेस अपने आप को स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाली पार्टी बताती है और विकास और प्रगति की बात करती है वह देश में आए संकटकाल के दौरान घटिया राजनीति कर रही है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेसियों ने पहले वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई कि भारत में बनी वैक्सीन ठीक नहीं है इसे नहीं लगवाना, आज वही पार्टी केंद्र से मुफ्त में वैक्सीन मांग रही है. चित भी मेरी और पट भी मेरी कांग्रेस की यह राजनीति आखिर कब तक चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ भी नहीं हो सकता जब कांग्रेस संकट में राजनीति कर रही है.

अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर बरसे सिंधिया

महंगाई दो-तीन महीने के लिए रहेगी, जल्द पाएंगे Control- ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस के पास कोई काम नहीं सिर्फ आरोप लगाती है

अपनी पुरानी पार्टी पर जमकर बरसे सिंधिया

महंगाई को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा महामारी के बाद आज पूरी दुनिया मे यह समस्या है. दुनिया के तमाम देश इस संकट से जूझ रहे हैं. कोरोना की एक के बाद दूसरी लहर आने से यह संकट बड़ गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि धीरे-धीरे इसकी रिकवरी हो जाएगी. सिंधिया ने कहा कि महंगाई दो-तीन महीने के लिए रहेगी उसके बाद हम उसपर काबू पा लेगें. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास कोई काम नही है उनका काम सिर्फ अपना आरोप लगाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details