ग्वालियर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. सिंधिया कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके घर पहुंचे हुए थे.
मंत्री इमरती देवी की मां के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया शोक - ग्वालियर
लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. वे ग्वालियर में मंत्री इमरती देवी की मां निधन पर उनके घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे. हालाकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
![मंत्री इमरती देवी की मां के निधन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया शोक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3524301-thumbnail-3x2-rai.jpg)
इससे पहले सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अपनी हार की समीक्षा की. सिंधिया चुनाव में हार मिलने के बाद पहली बार ग्वालियर और गुना-शिवपुरी के दौरे पर पहुंचे हैं. मंत्री इमरती देवी के घर पर कुछ देर रुकने के बाद सिंधिया सीधे वहा से निकल गए. इस दौरान उनसे बात करने खड़े मीडियाकर्मियों से उन्होंने दूरी बनाए रखी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही चुनाव हार गए हो लेकिन मध्य प्रदेश अब उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठ रही है. जबकि कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी भी खुले तौर पर उनकों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठा चुकी है. हालांकि इमरती देवी के घर पुहंचे सिंधिया उनसे काफी देर तक बात करते नजर आए. जिससे सियासी गलियारों में कई तरह के कयासों का दौर भी शुरु हो गया है. क्योंकि सभी को यह इंतजार हार के बाद अखिकार सिंधिया किस रोल में नजर आएंगे.