ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Minister Jyotiraditya Scindia) ने अटल प्रोग्रेस वे (atal progress way) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अटल प्रोग्रेस वे का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही वेस्टर्न बाईपास, स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाली एलिवेटेड रोड एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन सभी का विकास कार्य होगा. मंत्री सिंधिया ने दावा किया है कि डेढ़ साल में ग्वालियर का कायाकल्प कर देंगे.
मुआवजा दिलाने का आश्वासन:मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए. जहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं भितरवार में आग से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी, जिस पर उन्होंने पीड़ित किसानों से मिलकर फसल के नुकसान के बारे में मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली. किसानों को सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री रात में ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस अग्निकांड में करीब 1500 बीघा खेत में गेंहू की खड़ी फसल आग में बर्बाद हो गयी है.