ग्वालियर। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, आज भी ऐसा ही नजारा ग्वालियर के जयविलास पैलेस में नजर आया. जहां सैकड़ों समर्थकों की भीड़ एक अदद टिकट की दावेदारी के लिए उमड़ पड़ी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिन ग्वालियर में रहेंगे, वे निकाय चुनाव में आए नामों को लेकर मंथन कर रहे हैं. तो वहीं वन-टू-वन बातचीत भी कर रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात यह है कि दावेदार एक ही शब्द कह रहे हैं कि, महाराज आप के साथ हमने कांग्रेस छोड़ी है, आप भी हमारा ख्याल रखना.
सैंकड़ो की संख्या में सिंधिया से मिलने पहुंचे समर्थक: यह नजारा किसी कार्यक्रम का नहीं, बल्कि ग्वालियर के जयविलास पैलेस का है. जय विलास पैलेस यानी सिंधिया राजवंश का महल, जहां सिंधिया समर्थकों का सैकड़ों की संख्या में जमावड़ा लगा है. समर्थक अपनी बहू, बेटा-बेटी और पत्नी के साथ-साथ खुद के लिए टिकट मांगने आए हुए हैं. सबके हाथों में बायोडाटा है, हर कोई अपनी उपलब्धि बताने के साथ-साथ युवा और समाज के नाम पर टिकट मांग रहा है. साथ ही यह भी कह रहे हैं कि युवा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, इसलिए उनका ख्याल रखना महाराज की जिम्मेदारी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद आज उनके महल में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए और बारी-बारी से इन सभी कार्यकर्ताओं से सिंधिया ने मुलाकात की. इसके साथ ही सभी के हाथों में बायोडाटा थे, जो सभी कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को सौंपे और कहा, महाराज हमारा भी ख्याल रखना.
समर्थकों को सेट करने में जुटे सिंधिया: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब कांग्रेस छोड़ी थी, तो आधा सैकड़ा ऐसे कार्यकर्ता थे जो सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. अब यही वजह है कि, नगरीय निकाय चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए यह सभी कार्यकर्ता सिंधिया के भरोसे हैं. ऐसे में जब कुछ ही दिनों में पार्षदों के टिकट फाइनल होने वाले हैं, उसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को सेट करने के लिए ग्वालियर आए हुए हैं. कहा जा रहा है कि आज रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा अपने समर्थकों की लिस्ट फाइनल होने वाली है. सिंधिया की इच्छा है कि उनके समर्थकों की नगरीय निकाय चुनाव में अनदेखी ना हो, इसलिए वह हर कार्यकर्ता का ध्यान रख रहे हैं.