ग्वालियर: बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुरैना दौरा है सिंधिया मुरैना पहुंचकर उन मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे जो जहरीली शराब पीने से मौत के मुंह में समा गए हैं. मुरैना दौरे से पहले ग्वालियर में सिंधिया ने मीडिया से चर्चा की. मीडिया के जहरीली शराब कांड से जुड़े सवाल पूछे जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ कहने से बचते नजर आए.
जहरीली शराब कांड पर कुछ न बोल पाए सिंधिया, कमलनाथ पर साधा निशाना
मुरैना दौरे के लिए बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे, यहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया लेकिन मुरैना जहरीली शराब कांड से जुड़े सवालों से वे बचते नजर आए.
मीडिया के सवालों पर ज्यादा कुछ न बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को लेकर लगातार कठोर कार्रवाई कर रहे हैं. प्रदेश में माफिया किसी भी प्रकार का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी के जमाने में क्या होता था, यह सबको पता है और इसका आभास कमलनाथ जी को इस चुनाव में मिल चुका है. कमलनाथ जी की सोच पर मैं नहीं जाना चाहता, हमें अपना काम करना है, और मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है मैं अपने प्रदेश की जनता की खुशी में भले ही शामिल ना हो, लेकिन जब उन पर संकट आएगा तो मैं हरदम उनके साथ खड़ा रहूंगा.