ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी काम देखने वाली नागपुर की कंपनी के फेल होने के बाद अब जिस कंपनी को टेंडर की शर्तों के साथ चुना गया है. उस पर दूसरी कंपनियों ने सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं और उन्होंने अपनी शिकायत कुलपति को भेज दी है. कार्य परिषद सदस्य ने भी कंपनी के खिलाफ बैठक में आवाज उठाने की बात कही है.
परीक्षा संबंधी कार्यों के ठेके पर विवाद, निविदा में हिस्सा लेने वाली दूसरी कंपनियों ने कुलपति से की शिकायत - Gwalior
जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी कार्य देखने वाली नागपुर की कंपनी के फेल होने के बाद, अब जिस कंपनी को चुना गया है, उस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षाओं से संबंधित काम करने वाली अनुबंधित कंपनी के गैर जिम्मेदाराना रवैए को लेकर कार्यपरिषद की बैठक में कंपनी से अनुबंध खत्म करने का प्रस्ताव पारित हुआ था. तीन कंपनियों ने फिलहाल टेंडर डाले हैं, लेकिन टेंडर की शर्ते दूसरे निविदाकारों को गले नहीं उतर रही हैं.
निविदा कारों का कहना है कि, परीक्षा संबंधित काम करने में उपयोग होने वाली मशीन की खरीद की रसीद मांगी गई है. डेढ़ करोड़ के काम के लिए 5 करोड़ का टर्नओवर निविदा में आवश्यक किया गया है. वहीं 3 साल के एक्सपीरियंस को अलग- अलग हिस्सों में बांट दिया गया है. कार्य परिषद सदस्य को दूसरी निविदाकारी कंपनियों ने शिकायत भेजी है, जबकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि टेंडर फाइनल करने वाली समिति पूरे मामले को बारीकी से देख रही है.