ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय में मंगलवार को कार्यपरिषद परिषद की बैठक की गई, बैठक में प्रोफेसर डीडी अग्रवाल को नया रेक्टर बनाने की मंजूरी दी गई, साथ ही कर्मचारियों के सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराने के फैसले को मंजूरी दी गई. इस बैठक में सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारी कम करने पर सहमती बनी. जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे अर्से बाद कार्यपरिषद की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें और भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
जीवाजी विवि: कर्मचारियों का होगा सामूहिक स्वास्थ्य बीमा, छटनी की तैयारी
जीवाजी विश्वविद्यालय कार्य परिषद परिषद की बैठक की गई, जिसमें में प्रोफेसर डीडी अग्रवाल को नया रेक्टर बनाने की मंजूरी दी गई, साथ ही कर्मचारियों के सामूहिक स्वास्थ्य बीमा कराने के फैसले को मंजूरी दी गई.
विश्वविद्यालय में खाली पड़े रेक्टर के पद पर डीसीडीसी के रूप में यूनिवर्सिटी में पदस्थ डीडी अग्रवाल को नया रेक्टर नामित करने को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा तीन प्रोफेसरों को रिटायरमेंट के बाद एक साल प्रतिनियुक्ति दी गई है. साथ ही विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए एक सौ इक्यावन पदों पर प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक और अन्य भर्तियों के लिए राज्य शासन से मंजूरी और 70 फीसदी बजट प्रस्ताव तैयार किया गया है.
मंगलवार को आयोजित बैठक में कुलपति डॉक्टर संगीता शुक्ला रजिस्टर आनंद मिश्रा सहित कार्यपरिषद के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जीवाजी विश्वविद्यालय में ऐसे कम मौके आते हैं, जब शांति पूर्वक कार्य परिषद की बैठक संपन्न हो जाए आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.