मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राणा दंपती के समर्थन में उतरे जयभान सिंह पवैया, बोले- शिवसेना की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, पतन की ओर है पार्टी - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने राणा दंपती के समर्थन में उतरते हुए शिवसेना पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना की बुद्धि हुई भ्रष्ट हो गई है और अब पार्टी पतन की ओर है. (Jaibhan Singh Pawaiya slams on shiv sena) (Jaibhan Singh Pawaiya came out in support of Rana couple)

Jaibhan Singh Pawaiya slams on shiv sena
राणा दंपती के समर्थन में उतरे पर जयभान सिंह पवैया

By

Published : Apr 25, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 4:20 PM IST

ग्वालियर। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद पर बीजेपी के तहत संगठन प्रभारी और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया ने का बयान सामने आया है. पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि शिवसेना के नेता सत्ता के मद में मस्त हैं, उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है और वह पतन को ओर हैं. शिवसेना इस समय नकली धर्मनिरपेक्षता वादियों की गुलाम बन कर रह गई है. (Jaibhan Singh Pawaiya slams on shiv sena) (Jaibhan Singh Pawaiya came out in support of Rana couple)

राणा दंपती के समर्थन में उतरे पर जयभान सिंह पवैया

धर्म विशेष के वोट पाना शिवसेना का उद्देश्य:जयभान पवैया ने कहा कि जिस पार्टी के मुखिया बालासाहब ठाकरे ने राम मंदिर अभियान से जुड़े रहे, बाबरी मस्जिद गिराने की जिम्मेदारी लेते थे उस पार्टी के लोगों के राज में राम भक्त हनुमान की वंदना करना अपराध हो गया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना को जनता माफ नहीं करेगी, किसी धर्म विशेष के वोट पाने के लिए यह सब किया जा रहा है. पवैया ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अयोध्या जाना चाहते हैं, लेकिन राम भक्त हनुमान जी की वंदना को बर्दाश्त नहीं करना चाह रहे हैं. यही समुदाय विशेष के वोट बैंक के लिए गुलामी करने का संकेत है.

मातोश्री की 'महाभारत': गिरफ्तार राणा दंपत्ति की अमित शाह से गुहार बोले- महाराष्ट्र पर कब ध्यान दोगे सरकार

राणा दंपती गिरफ्तार:महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद दोनों को राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी गिरफ्तारी का हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details