मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह, देशभर में कर चुके हैं 400 से ज्यादा ठगी

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच टीम ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ठग फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस को जांच में पता चला कि यह अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह देशभर में 400 से ज्यादा ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और करोड़ो रुपये अर्जित किए है.

International thug gang caught by Gwalior Police
ग्वालियर पुलिस की गिरफ्त में अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह

By

Published : Mar 31, 2022, 3:47 PM IST

ग्वालियर: ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. इस गिरोह को क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिल्ली के पॉश इलाके से पकड़ा है. गिरोह ने देश में तकरीबन 400 से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए दोनों ठगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि फर्जी लकी ड्रॉ निकालकर लोगों को ठगा करते थे और अब तक वह करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. क्राइम ब्रांच पुलिस ने इन दोनों शातिर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इनके ऑफिस से दर्जनों लैपटॉप, फोन, सिम कार्ड आदि जप्त किए हैं.

फरीदाबाद से गिरफ्तार किए 2 कॉल सेंटर संचालक

ठगों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित: ग्वालियर की रहने वाली युवती के साथ हाल ही में साढ़े 4 लाख की ठगे हुई, जिसकी शिकायत उसने क्राइम ब्रांच पुलिस से की. जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई. उसके बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में साइबर ठगी करने वाले इन ठगों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की गईं. पिछले एक महीने से पड़ताल करने के बाद सूचना मिली कि लकी ड्रा में फर्स्ट प्राइज में कार जीतने का झांसा देकर युवती को ठगी करने वाले दिल्ली में मौजूद हैं, उसके बाद टीमें वहां के लिए रवाना हो गईं.

Terrorist in MP: किराएदारों के सत्यापन के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान

फरीदाबाद से 2 गिरफ्तार: मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक ऑफिस पर दबिश दी, तो वहां एक कॉल सेंटर संचालित होता मिला. क्राइम ब्रांच की टीम ने जब वहां पर मौजूद लड़के और लड़कियों से बातचीत की, तो पूरी सच्चाई का पर्दाफाश हो गया. क्राइम ब्रांच की टीम मौके से दोनों संचालकों को पकड़कर गवालियर ले आई. पूछताछ और पूरी जांच पड़ताल के बाद पता चला कि आरोपी अंतरराष्ट्रीय ठग हैं जो 400 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

इनाम के नाम पर ठगी: क्राइम ब्रांच एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ये साल 2018 से ठगी करने का धंधा कर रहे थे. इनके द्वारा कॉल सेंटर पर काम करने वाली लड़कियों के जरिए लॉटरी में टीवी, फ्रिज ,एसी, कार आदि निकलने के नाम पर लोगों को कॉल कराया जाता था और उनसे इनाम घर भिजवाने के नाम पर रुपए ट्रांसफर कराए जाते थे. ऑफिस में दस्तावेजों की जांच से यह पता चला है कि इन लोगों ने देश भर में हजारों लोगों से लॉटरी लगने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है. देश के हर राज्य में इनका नेटवर्क फैला है, इन ठगों ने फर्जी शॉपिंग वेबसाइट बनाई थी. जिस पर शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों का लकी ड्रॉ निकलने के नाम पर लोगों से कई तरह के शुल्क के रूप में राशि लेकर ठगा करते थे और बाद में फोन उठाना बंद कर देते थे. पुलिस को इन ठगों ने बताया कि अभी तक देशभर में 400 से अधिक लोगों को ठग चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details