मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV IMPACT: सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को देखकर कलेक्टर ने बनाई टीम, जारी किये ये निर्देश

ईटीवी भारत ने ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूल में जलभराव की समस्या को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाई थी. सरकारी स्कूल में जलभराव की समस्या के साथ छत से बारिश का पानी भी टपक रहा है. ऐसे हालातों में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को देखकर कलेक्टर ने बनाई टीम

By

Published : Jul 11, 2019, 7:24 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. कलेक्टर ने खराब स्कूल भवनों को चिन्हित करने के लिए एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश जारी किए हैं. ये अधिकारी स्कूलों का जायजा लेने के बाद उनकी खराब हालत के लिए जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगेगी.

सरकारी स्कूलों की दुर्दशा को देखकर कलेक्टर ने बनाई टीम


स्कूलों की जर्जर हालत सुधारने के लिए कलेक्टर अनुराग चौधरी ने हर तहसील में एक टीम गठित की है. जिले में जिन सरकारी स्कूलों भवनों में बारिश का पानी टपक रहा है या फिर स्कूल के चारो तरफ जलभराव की समस्या है. ये टीम स्कूल भवनों का जायजा लेगी. जिसकी रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.


ईटीवी भारत ने ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूल में जलभराव की समस्या को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाई थी. सरकारी स्कूल में जलभराव की समस्या के साथ छत से बारिश का पानी भी टपक रहा है. ऐसे हालातों में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने बच्चों की समस्याओं से भी रु-ब-रु कराया था. ईटीवी भारत की खबर के बाद आखिरकार कुंभकर्णी नींद में सोया प्रशासन हरकत में आया है. कलेक्टर अनुराग चौधरी ने स्कूलों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए निर्देश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details