मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाकर जताया आभार - भारतीय वायुसेना ने बरसाए फूल

ग्वालियर में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर फूल बरसाकर उनका सम्मान किया गया. पुलिसकर्मियों ने भी तालियां बजाकर सेना का आभार जताया.

gwalior news
भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल

By

Published : May 3, 2020, 5:23 PM IST

ग्वालियर। देशभर में आज भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाकर उनका सम्मान किया. ग्वालियर में भी भारतीय वायु सेना ने अपने हेलीकॉप्टर शहर के प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिकर्मियों पर फूल बरसाए. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी तालियां बजाकर सेना का आभार जताया.

भारतीय वायुसेना ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल

ग्वालियर के पड़ाव थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सेना के इस सम्मान से पुलिसकर्मी बेहद खुश हैं. सेना के इस सम्मान से पुलिसकर्मी काफी उत्साहित है.अगर सेना किसी का सम्मान करती है तो यह गर्व की बात होती है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों ने भी सेना के सम्मान पर तालियां बजाकर आभार जताया.

थाना प्रभारी ने कहा कि हम शहर की सुरक्षा के लिए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे. फिलहाल पुलिस सभी जगह पर चौकसी बढ़ाए हुए हैं. उन्होंने शहर के लोगों से घरों में रहने की बात करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details