मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके मांगे जा रहे पैसे, ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान

लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम तेजी से बढ़ा है, जहां ऑनलाइन ठगी के मामले हर दिन साइबर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. ट्वीटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया फ्लेटफार्म, जिन पर लोग लगातार सक्रिय रहते हैं. ऐसे में हैकर सबसे पहले इन्ही को निशाना बनाकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं.

gwalior news
ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान

By

Published : Sep 3, 2020, 4:58 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के बाद से ही देश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रेह हैं. देश भर में सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले हैकर लगातार सक्रिय है. जहां वे अलग-अलग अंदाज से ठगी करने में माहिर होते हैं. हैकर पहले लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें गुमराह करते हैं फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. यही वजह है कि साइबर पुलिस ने लोगों को और ज्यादा सावधान होने की बात कही है.

ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान

मशहूर हस्तियों के अकाउंट हुए हैक

हैकर अलग-अलग अंदाज से ठगी करने में माहिर होते हैं, यह लोगों को अपने झांसे से में लेकर पहले उन्हें गुमराह करते हैं फिर उनके साथ ठगी करते हैं. सोशल मीडिया पर हैकर कितने सक्रिय है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला. जब अमेरिका में पहली बार कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक कर लिए गए. भारत में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को हैक कर बिटक्वाइन की मांग की गई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर कितने शातिर है. जबकि अन्य कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के भी अकाउंट हैक हो चुके हैं. साइबर पुलिस ने संभावना जताई है कि भारत में भी कोरोना के चलते लोग लगातार वर्क फ्राम होम से काम कर रहे हैं. यही वजह है कि हैकर्स अब भारत की मशहूर हस्तियों को भी निशाना बना सकते हैं.

साइबर पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

लगातार बढ़ती ऑनलाइन ठगी की वजह से ग्वालियर साइबर विभाग के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. हैकर सोशल मीडिया के जरिए फेसबुक अकाउंट, व्हाट्सएप अकाउंट, ट्विटर अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया के जरिए जरिए ठगी करने में सफल हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग इनके झांसे में आ रहे हैं. इसलिए इस वक्त जब तेजी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर काम के लिए हो रहा तब हमें सतर्क रहने की ज्यादा जरुरत है.

मजबूत पॉसवर्ड बनाए

साइबर एसपी सुधीर अग्रवाल कहते है कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगों को सावधानी रखनी पड़ेगी. यह ध्यान रखना होगा कि अगर कोई आपसे डबल पैसे करने की बात कहता है तो उस पर बिल्कुल भी विश्वास न करे. क्योंकि बिना परिश्रम और प्रयास की कोई भी धन नहीं देता. ऐसे में ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए हमेशा सतर्क रहें और अपने सोशल अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाए. ध्यान रहे कि पासवर्ड में मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कोई भी ऐसा कॉमन नंबर न बनाए जिसे हैकर आसानी से हैक न कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details