ग्वालियर। लॉकडाउन के बाद से ही देश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रेह हैं. देश भर में सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने वाले हैकर लगातार सक्रिय है. जहां वे अलग-अलग अंदाज से ठगी करने में माहिर होते हैं. हैकर पहले लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें गुमराह करते हैं फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. यही वजह है कि साइबर पुलिस ने लोगों को और ज्यादा सावधान होने की बात कही है.
मशहूर हस्तियों के अकाउंट हुए हैक
हैकर अलग-अलग अंदाज से ठगी करने में माहिर होते हैं, यह लोगों को अपने झांसे से में लेकर पहले उन्हें गुमराह करते हैं फिर उनके साथ ठगी करते हैं. सोशल मीडिया पर हैकर कितने सक्रिय है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला. जब अमेरिका में पहली बार कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक कर लिए गए. भारत में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को हैक कर बिटक्वाइन की मांग की गई. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हैकर कितने शातिर है. जबकि अन्य कई बड़ी-बड़ी हस्तियों के भी अकाउंट हैक हो चुके हैं. साइबर पुलिस ने संभावना जताई है कि भारत में भी कोरोना के चलते लोग लगातार वर्क फ्राम होम से काम कर रहे हैं. यही वजह है कि हैकर्स अब भारत की मशहूर हस्तियों को भी निशाना बना सकते हैं.