मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सिलेंडर के दामों ने बिगड़ा किचन का जायका - रसोई गैस के दाम

सिलेंडर के बढ़ते दामों ने किचन का बजट का जायका बिगाड़ दिया है. पिछले एक महीने में करीब 125 रुपए की बढ़ोत्तरी LPG के दामों में हुई है.

Increase in LPG gas price
एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोत्तरी

By

Published : Apr 1, 2021, 6:38 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में डीजल पेट्रोल के दामों के बाद अब लगातार रसोई गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लोगों को उम्मीद थी कि वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल को रसोई गैस के दामों में कुछ गिरावट आ सकती है. लेकिन सरकार ने रसोई गैस के दामों में सिर्फ 10 रुपए ही कम किए हैं. इसको लेकर घरेलू महिलाएं नाराज हैं. बढ़ते गैस सिलेंडर के दाम के बाद अब उनकी किचन का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है.

एलपीजी गैस के दाम में बढ़ोत्तरी
  • महीने में दो बार बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

ग्वालियर जिले में लगातार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. हालात यह है कि एक महीने में 125 रुपए में गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण महिलाओं के किचन का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. फरवरी महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 778 रुपए थे. उसके बाद 15 फरवरी को इसकी कीमत 803 रुपए हो गई. फिर 10 दिन बाद गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा करते हुए 903 रुपए का हो गया.

  • 115 रुपए बढ़ाकर 10 रुपए कम किए गए सिलेंडर के रेट

फरवरी महीने में गैस सिलेंडर पर 115 रुपए बढ़ा दिए थे. मतलब फरवरी महीने में मिलने वाला 778 रुपए का गैस सिलेंडर 903 रुपए का हो गया है. यही वजह है कि अब गैस सिलेंडरों के दाम आसमान छू रहे हैं.

दाम बढ़ने के बावजूद एलपीजी खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी : तेल कंपनी

  • इन महीनों में गैस सिलेंडर की रेट

1 जनवरी - 778
1 फरवरी - 778
4 फरवरी - 803
15 फरवरी - 893

  • आज घरेलू सिलेंडर पर ₹10 हुए कम व्यवसायिक सिलेंडर के बढ़े दाम

1 अप्रैल को घरेलू गैस सिलेंडर पर 10 रुपए कम हो गए हैं. मतलब 903 रुपए का मिलने वाला घरेलू गैस सिलेंडर 893 रुपए में मिलेगा. वहीं आज व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं. 1,784 रुपए का मिलने वाला व्यवसायिक सिलेंडर अब 1,832 रुपए का मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details