मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में उच्च शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी लेंगे छात्र, इंटर्नशिप के लिए डिजाइन किए जाएंगे कोर्स - चीनोर में महाविद्यालय का लोकार्पण

मध्यप्रदेश सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर जोर दे रही है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कौशल में पारंगत करना है. हर जिले के 8 से 10 उद्योगों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां इंटर्नशिप के लिए कोर्स डिजाइन किए जाएंगे.

Higher Education Minister Dr Mohan Yadav
एमपी में व्यवसायिक प्रशिक्षण लेंगे छात्र

By

Published : Mar 6, 2022, 7:16 AM IST

ग्वालियर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ग्वालियर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर जोर दे रही है. इसका प्रमुख उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ कौशल में पारंगत करना, रोजगार को बढ़ावा देना, छात्रों में रचनात्मक सोच और तार्किक निर्णय और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है.

एमपी में उच्च शिक्षा के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण की शिक्षा लेंगे छात्र

होंगे जाएंगे छात्र संघ चुनाव
मंत्री यादव ने दावा किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ग्रामीण और शहरी भारत में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण एकीकृत करने की रूपरेखा प्रदान करती है. इसलिए हर जिले के 8 से 10 उद्योगों को चिह्नित किया जा रहा है. जहां इंटर्नशिप के लिए कोर्स डिजाइन किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की अगली गाइड लाइन का इंतजार है, उसके बाद प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराएं जाएंगे.

उम्मीदों का बजट : छात्रों ने कहा - सरकार करे रोजगार का प्रावधान

शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण
एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए मंत्री ने चीनोर के नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया. साथ ही शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में भी नवीन निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में जीवन मूल्य, संस्कृति व संस्कारों की शिक्षा भी दी जाएगी. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने अपने कार्यकाल के दौरान चीनौर में शासकीय भवन की स्थापना कराई थी.

(Inaugurate college building in gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details