मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर, एक महीने बाद दुबई से ग्वालियर पहुंचा युवक का शव - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दुबई में आत्महत्या करने वाले ग्वालियर के एक युवक का शव पिछले एक महीने से वापस नहीं आ पा रहा था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने भी जोर शोर से उठाया था. जिसके बाद आज युवक का शव ग्वालियर पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

gwalior news
ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : May 6, 2020, 3:55 PM IST

Updated : May 17, 2020, 5:11 PM IST

ग्वालियर। लॉकडाउन के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुबई में रहने वाले ग्वालियर के एक युवक की मौत के बाद उसका शव पिछले एक महीने से वापस ग्वालियर नहीं आ पा रहा था. परिवार के लोगों ने भारत सरकार से अपने बेटे का शव बुलाने की अपील की थी. ईटीवी भारत ने भी इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था. जिसके बाद आज आखिरकार युवक का शव ग्वालियर उसके घर लाया गया. जिसके बाद आज उसका अंतिम संस्कार किया गया.

ग्वालियर में ईटीवी भारत की खबर का असर

एक महीने पहले ग्वालियर के कपिल गर्ग की दुबई में मौत हो गई थी. जो दुबई में इंडिया कंपनी में काम करता था. कपिल की शादी नेपाल की रहने वाली सीमा से हुई थी. बताया जा रहा है कि कपिल ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते कपिल के परिजन दुबई नहीं जा पाए. जिससे पिछले एक महीने से युवक का शव दुबई में ही था. दुबई में भी कोरोना के चलते फ्लाइट बंद हैं. जिससे युवक का शव वापस भारत नहीं आ पा रहा था.

गिरीश पंत, शव को भारत लाने में मदद करने वाले

कपिल के परिजनों ने दुबई प्रशासन से भी मदद मांगी थी. युवक का शव लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मदद की. जिसके बाद उसका शव आज कार्गो फ्लाइट से दिल्ली लाया गया और दिल्ली से एंबुलेंस के माध्यम से ग्वालियर पहुंचा. जिसके बाद आज युवक का अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि इस पूरे मामले में कपिल के परिजन कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. कई बार संपर्क के साधने के बाद भी उन्होंने मामले में कोई बयान नहीं दिया. अब इस पूरे मामले में जिला प्रशासन ही कुछ बता सकता है.

मृतक के भाई
Last Updated : May 17, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details