मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सरपंच के फार्महाउस में शराब का अवैध कारोबार, तीन गिरफ्तार - Liquor factory in farmhouse

पुलिस ने ग्वालियर के बड़ागांव सरपंच के फार्महाउस में संचालित हो रही अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस दौरान दो आरोपी मौके फरार हो गए.

Liquor Factory at Sarpanch Farmhouse
सरपंच के फार्महाउस में शराब फैक्ट्री

By

Published : Jul 23, 2020, 5:38 PM IST

ग्वालियर।बड़ागांव इलाके में फार्म हाउस के भीतर बने कोठी पर अवैध रूप से ओवरप्रूफ से शराब बनाने का कारोबार पुलिस ने पकड़ा है. इस सिलसिले में अभिषेक निखलेश और सुनील नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन ओवरप्रूफ उपलब्ध कराने वाले दोनों आरोपी पंकज शिवहरे और विष्णु अग्रवाल फिलहाल फरार हैं. बता दें शराब फैक्ट्री बड़ागांव सरपंच के फार्म हाउस में संचालित की जा रही थी.

सरपंच के फार्महाउस में शराब फैक्ट्री का खुलासा

दो दिन पहले ही अवैध शराब के कारोबार करने वाले लक्ष्मण चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि बड़ागांव के सरपंच मुरारी लाल के फार्म हाउस में बनी कोठी पर नकली शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है. इस पर महाराजपुरा पुलिस ने टीम के साथ वहां छापामार कार्रवाई की. इस दौरान ओवरप्रूफ (ओपी, रैपर, बोतल) ढक्कन सहित तमाम तरह का रॉ-मटेरियल पुलिस ने मौके से बरामद किया है.

पुलिस अब शराब तस्करों को सहयोग करने वाले और अपने फार्महाउस पर फैक्ट्री चलवाने वाले सरपंच मुरारीलाल की तलाश कर रही है. साथ ही ओपी उपलब्ध कराने वाले शराब तस्करों को भी पुलिस ढूंढ रही है. कोरोना काल के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों ने नकली शराब बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया है, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र में शराब की आपूर्ति करके मोटा मुनाफा कमाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details