ग्वालियर। ग्वालियर-गुना में शिकारियों द्वारा की गई पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हुई कड़ी कार्रवाई के बाद अब भी शिकारियों के हौंसलों बुलंद नजर आ रहे हैं, बीते रोज शिकारियों ने ग्वालियर स्थित घाटीगांव के जंगलों में एक चीतल को गोली मार दी थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.(Hunters shot chital in guna)
खून से लथपथ मिला चीतल:शिवपुरी जाने वाले मार्ग पर घाटीगांव इलाके के बाद वन क्षेत्र है, इसमें वन विभाग की सबसे संवेदनशील मानी जाने वाली छोंडा और जौरासी वन चौकी क्षेत्र में पनिहार की कन्हेर झील के नजदीक शिकारियों ने एक चीतल को गोली मार दी. घटना की सूचना वन अमले तक एक साधु के जरिए पहुंची, जिसके बाद रेंजर दीपेंद्र मोहन पाठक वन अमले के पास पहुंचे तो साधु ने कहा कि उसे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. बाद में जब सर्चिंग शुरू की तो कन्हेर झील के पास खून से लथपथ एक चीतल पड़ा दिखा, जिसकी सूचना उन्होंने फॉरेस्ट वालों को दी.