ग्वालियर।बिजली विभाग के एक रिटायर्ड अधिकारी के साथ हनी ट्रैप का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत उन्होंने ग्वालियर क्राइम ब्रांच में की है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बिजली विभाग से रिटायर्ड अधिकारी को महिला ने जन्मदिन की बात बोल कर घर बुलाया और घर पर रोक लिया. जब सुबह हुई तो दूसरी महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए 6 लाख रुपए ऐंठ लिए. उसके बाद लगातार महिला अपने पति और एक अन्य महिला (जिसका बलात्कार करने का आरोप लगाया गया) के मिलकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल करते रहे.
जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया घर
पीड़ित ने बताया कि वो डबरा तहसील के रहने वाले हैं. रिटायरमेंट से पहले उनकी पोस्टिंग भितरवार तहसील में थी, जहां उन्होंने एक महिला के घर में कमरा किराए पर लिया था. रिटायरमेंट के उसी महिला ने उन्हें जन्मदिन की बात बोलकर 6 दिसंबर 2020 को अपने घर बुलाया. जहां महिला ने उन्हें रात में रोक लिया.
मिया-बीबी और सहेली ने मिककर किया ब्लैकमेल