ग्वालियर। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर लगे शिलालेख में लक्ष्मीबाई को अंग्रेजों का मित्र बताए जाने पर हिंदू सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शिलालेख पर स्याही पोत दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.
समाधि स्थल पर लगे शिलालेख में रानी लक्ष्मीबाई को बताया अंग्रेजों का मित्र, हिंदू सेना ने पोती स्याही - हिंदू सेना
ग्वालियर में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर लगे शिलालेख में उन्हें अंग्रेजों का मित्र बताए जाने पर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर शिलालेख पर स्याही पोत दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते-लड़ते शहीद हो गई. लेकिन यहां लगे शिलालेख के जरिए भ्रामक जानकारी पेश की जा रही है. जिसमें लिखा है कि वे अंग्रेजों की मित्र थीं. जबकि वे अंग्रेजों के खिलाफ हमेशा लड़ती रहीं. जिसके बाद हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शिलालेख पर स्याही पोत दी है.
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही इस शिलालेख को नहीं हटाया गया. तो हिंदू सेना इस शिलालेख को हटाकर वहा नया शिलालेख लगाएगी. हिंदू सेना ने मामले में पुलिस को ज्ञापन सौंपकर भ्रामक जानकारी वाले शिलालेख को हटाने की मांग की है. हालांकि शिलालेख पर स्याही पोतने पर पुलिस ने मामल दर्ज जांच की बात कही है.