ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर गहराए विवाद के लिए उच्च न्यायालय ग्वालियर की खंडपीठ के निर्देश पर संभागायुक्त आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है, जिसने आमजनों से राजा मिहिर भोज की जाति के संदर्भ में साक्ष्य मांगे गए हैं. ग्वालियर और मुरैना में स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के निचले हिस्से में लगी शिला पट्टिका में गुर्जर जाति का उल्लेख है, इसी बात को लेकर दो वर्गों में विवाद हो गया. मुरैना में तो दोनों वर्गों में संघर्ष तक की स्थिति बनी, उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की.
साक्ष्य देने के लिए दिया गया 4 अक्टूबर तक का समय
ग्वालियर के चिरवाई नाके पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में एक जाँच कमेटी गठित की गई है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति, समाज या समुदाय यदि सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के संबंध में कोई साक्ष्य, प्रमाण या ऐतिहासिक दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-209 स्थित अनुविभागीय दंडाधिकारी लश्कर अनिल बनबारिया के कार्यालय में चार अक्टूबर को सायंकाल पांच बजे तक उपलब्ध करा सकता है.
ज्ञात हो कि मुरैना में भी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगी है. इस प्रतिमा के निचले हिस्से में शिला पट्टिका में सम्राट की जाति गुर्जर बताई गई है. इसके बाद से विवाद की स्थिति है, ग्वालियर में भी तनाव बढ़ने पर चिरवाई नाका स्थित प्रतिमा की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
हाईकोर्ट के आदेश पर कलेक्टर ने बनाई कमेटी
पिछले ग्वालियर के चिरवाई नाके पर राजा मिहिर भोज के प्रतिमा का अनावरण किया गया था. जिसके बाद उनकी जाति को लेकर क्षत्रिय और गुर्जर समाज के बीच संघर्ष की स्थिति बन गई. इस विवाद का असर ग्वालियर के अलावा आसपास के मुरैना और भिंड़ जिलों में भी पड़ने से स्थिति बिगड़ने लगी. इस मामले में ग्वालियर कलेक्टर को हाईकोर्ट ने एक कमेटी बनाने के आदेश दिए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट ने प्रतिमा पर लगी शिला पट्टिका ढंकने के आदेश दिए. जिसके बाद विवाद और बढ़ गया.
इस तरह शुरू हुआ जाति पर विवाद
ग्वालियर में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई गई थी. इस प्रतिमा के नीचे लगे शिलालेख पर लिखे गुर्जर शब्द लिखा था, जिस पर ही विवाद शुरू हुआ. गुर्जर समाज का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर शासक थे, जबकि राजपूत समाज का कहना है कि वो प्रतिहार वंश के शासक थे. सम्राट मिहिर भोज के नाम से पहले गुर्जर शब्द लगाने को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने जगह-जगह महापंचायत की थी. इसके बाद इस विवाद की लपटें मुरैना जिले तक पहुंची. अब हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल दिया है.
'कन्नौज' थी सम्राट मिहिर भोज की राजधानी
सम्राट मिहिर भोज (836-885 ई) या प्रथम भोज, गुर्जर-प्रतिहार राजवंश के राजा थे, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी हिस्से में लगभग 49 वर्षों तक शासन किया. उस वक्त उनकी राजधानी कन्नौज (वर्तमान में उत्तर प्रदेश) थी. इनके राज्य का विस्तार नर्मदा के उत्तर से लेकर हिमालय की तराई तक था, जबकि पूर्व में वर्तमान पश्चिम बंगाल की सीमा तक माना जाता है.