ग्वालियर।जखोरा गांव की महिला पहलवान रानी राणा ने एक बार फिर से अंचल का नाम रोशन किया है और भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल जीता है. रानी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की पहलवान जीविका को पटखनी देकर यह गोल्ड मेडल हासिल किया हैं. रानी राणा ग्वालियर जिले के जखोरा गांव की रहने वाली हैं जहां किसी जमाने में बेटियां घर की चारदीवारी से बाहर नहीं निकलती थी.
खेलो गेम्स 2020 में महिला रेसलिंग में देश की यूनिवर्सिटी की 8 सुपर पहलवान शामिल हुई थी. रानी राणा ने 55 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया था, जिसमें रानी ने स्वर्ण पदक जीता है. बता दे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के सुपर आठ खिलाड़ियों ने ही भाग लिया था, उन सभी खिलाड़ियों में रानी ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है.
गांव से निकल सपने को किया पूरा