मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Gwalior: पत्नी से तंग आकर रेलवे ट्रैक पर लेटा युवक,आरपीएफ की टीम ने बचाई जान - ग्वालियर आरपीएफ

ग्वालियर में पत्नी से परेशान होकर एक युवक रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश की. कुछ ही दूरी पर मौके पर मौजूद आरपीएफ के गश्ती दल ने युवक को बचा लिया. मौके पर पहुंचने में आरपीएफ की टीम एक मिनट भी लेट हो जाती, तो इस युवक के ऊपर से होकर ट्रेन गुजर जाती. पूछताछ में युवक ने पत्नी से परेशान होने की बात बताई. युवक ने कहा कि पत्नी के रोज ताने सुनकर आर्थिक हालातों से परेशान होकर जान देने का फैसला किया. (youth tried to commit suicide in gwalior) (gwalior crime news) (gwalior rpf save youth)

gwalior youth suicide in railway track
ग्वालियर में पत्नी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश

By

Published : Oct 18, 2022, 4:59 PM IST

ग्वालियर। पत्नी से परेशान होकर एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश की. ट्रेन निकलने से पहले ही मौके पर कुछ ही दूरी पर मौजूद आरपीएफ के गश्ती दल ने युवक को बचा लिया. मौके पर पहुंचने में आरपीएफ की टीम एक मिनट भी लेट हो जाती, तो इस युवक के ऊपर से होकर ट्रेन गुजर जाती. आरपीएफ की टीम ने जब युवक से पूछताछ की तो फूट फूट कर रोने लगा और अपनी पत्नी से परेशान होने की बात बताई. (youth tried to commit suicide in gwalior)

ग्वालियर में पत्नी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश

आर्थिक तंगी ने किया मजबूर: आरपीएफ एसआई रविंद्र सिंह राजावत ने बताया है कि शाम के वक्त जब वह अपने सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर एक युवक को लेटे हुए देखा. दूसरी ओर आ रही ट्रेन का सायरन बज रहा था. इस पर तत्काल अपने सहयोगियों के साथ युवक के पास पहुंचकर उसे ट्रैक से बाहर खींच लिया. युवक ने अपना नाम अनिल बताया है. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह शहर के हजीरा गेट पर रहता है और अपनी दिव्यांग पत्नी और दो बेटियों का भरण पोषण ऑटो चलाकर करता है. आए दिन घर में पत्नी से झगड़ा होता है पत्नी लगातार मुझ पर शक करती रहती है. पत्नी मेरी आमदनी को लेकर लगातार सवाल खड़े करती रहती है. इन आर्थिक हालातों से परेशान होकर जान देने का फैसला किया. (gwalior crime news) (gwalior rpf save youth)

Shivpuri Man Attempt To Suicide: पत्नी के नखरे से पति नाराज, सास के तानों के बाद लगाई सिंध नदी में छलांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details