मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर की महिला लखनऊ में मिली कोरोना पॉजिटिव, कई दिनों तक चला था इलाज - डॉ एसके वर्मा सीएमएचओ

ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग मेंं उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक ग्वालियर की एक महिला लखनऊ में कोरोना संक्रमित पाई गई है.

Gwalior woman found corona positive in Lucknow
ग्वालियर की महिला लखनऊ में मिली कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 14, 2020, 9:42 PM IST

ग्वालियर।कोरोना संक्रमण का आंकड़ा मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इधर ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग मेंं उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि ग्वालियर की एक महिला लखनऊ में कोरोना संक्रमित पाई गई है. सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन की टीम ने उस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित परिवार नर्सिंग होम को सील करा दिया गया है. यहीं महिला का उपचार चल रहा था.

हॉस्पिटल के 70 स्टाफ और मरीज को आइसोलेट किया गया है. बता दें कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के मामले में कुछ हद तक कमी आई है, जिस कारण इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन की सांस फूलने लगी है. अब तर ग्वालियर को घातक स्थिति में पहुंचने से रोकने वाला प्रशासन कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटा है.

महिला 9 मई से 12 मई तक हॉस्पिटल रोड स्थित परिवार नर्सिंग होम में भर्ती रही थी. उसे 2 दिन गहन चिकित्सा इकाई में भी रखा गया था. बाद में उसे 2 दिन जनरल वार्ड में रखा गया. उसे हाइपरटेंशन डायबिटीज हेपेटाइटिस सहित अन्य बीमारियां थी. उसका बेटा सेना में पदस्थ है, जिस कारण वह उसे मिलेट्री के हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां से उसे लखनऊ के लिए रेफर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details