मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

gwalior waterman डॉ राजेंद्र सिंह ने नदियों को लेकर सरकार को चेताया, जाने क्यों नाराज हैं जल पुरुष - ग्वालियर जल पुरुष नदियों में अवैध खनन से नाराज

भारत में नदियों की स्थिति अच्छी नहीं है. धीरे-धीरे नदियों का जल स्तर कम होता जा रहा है. यही नहीं कुछ नदियां तो विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. नदियों की दयनीय स्थिति पर जल पुरुण के नाम विख्यात डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने नदियों की बदहाली को लेकर सरकार को भी चेताया है. (gwalior waterman dr Rajendra Singh) (dr rajendra singh warns government about rivers)

dr rajendra singh warns government about rivers
डॉ राजेंद्र सिंह ने नदियों को लेकर सरकार को चेताया

By

Published : Oct 6, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 5:23 PM IST

ग्वालियर। देशभर में जल पुरुष के नाम से विख्यात डॉ राजेंद्र सिंह ने देश की नदियों में हो रहे अवैध खनन और विलुप्त हो रही नदियों को लेकर सरकार को चेतावनी दी है. जल पुरुष पुरुष डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा है कि अगर सरकार वास्तव में ही अमृत महोत्सव मनाना चाहती है तो अमृत महोत्सव नदियों को अमृत्वाहिनी बनाकर ही मनाया जा सकता है. अगर हमारी नदियों में जहर बहेगा, गंदगी बहेगी तो यह अमृत महोत्सव नहीं हो सकता है. (gwalior know why water man angry) (water man dr rajendra singh rivers illegal mining)

अमृत महोत्सव के लिए नदियों में अमृत बहना जरूरीः जल पुरुष डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता संग्रामीयों ने अमृत बनाया था और अभी भी नई प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का अमृत महोत्सव है. लेकिन इस अमृत को अमृत बनाए रखने के लिए नदियों में अमृत बहना बहुत जरूरी है. नदियों को आप जब शोषित, प्रदूषित और अतिक्रमण करते रहेंगे तो मुझे नहीं लगता कि आप इस देश में अमृत महोत्सव मना रहे हैं. वह सिर्फ कहने के लिए अमृत महोत्सव होगा. यदि आप देश में सच्चा अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो भारत की नदियों को अमृत बनाना होगा. ग्वालियर, चंबल अंचल में अवैध खनन करने को लेकर कहा हैं कि नदियों में जो रेत है वह ठीक वैसे काम करता है जैसे हमारे शरीर में फेफड़े काम करते हैं. अगर नदियों से रेत निकाल दिया जाता है तो वह नदी नहीं बचती इसलिए नदियों को बचाने के लिए रेत का अवैध खनन रोकना होगा. (gwalior waterman dr Rajendra Singh) (dr rajendra singh warns government about rivers)

Last Updated : Oct 6, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details