ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर का राष्ट्रीय तानसेन समारोह (Gwalior Tansen Samaroh 2021) का संगीत जगत में खासा महत्व है. अब इस समारोह को पर्यटन से भी जोड़ने की कवायद शुरू हुई है. इसके लिए विशेष टूरिज्म पैकेज तक बनाया जा रहा है, ताकि पयर्टक यहां के रमणीय और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के साथ इस समारोह की संगीतमय स्वर लहरियां का भी आनंद ले सकें. ग्वालियर में हर साल तानसेन समारोह का आयोजिन किया जाता है, इस बार का तानसेन समारोह 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है, इस बार आयोजन को पर्यटन से जोड़ने की कोशिश चल रही है.
पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष टूरिज्म पैकेज
ग्वालियर के संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने तानसेन समारोह-2021 को लेकर बनाई गई प्रचार-प्रसार समिति की बैठक में कहा कि तानसेन समारोह को जोड़ते हुए विशेष टूरिज्म पैकेज तैयार कराएं, जिससे स्थानीय टूरिज्म को बढ़ावा मिले. साथ ही तानसेन समारोह के बारे में प्रचार-प्रसार हो. पर्यटकों को लुभाने के लिए ऐसा टूरिज्म पैकेज (Gwalior Tansen Samaroh Tourism Package) तैयार किया जा रहा है जिसमें पर्यटक महाराज बाड़ा की फसाड़ लाइटिंग, डिजिटल म्यूजियम व शहर के अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के बाद तानसेन समारोह का भी आनंद ले सकें. इसके लिए शहर के होटल ग्रुप व टूर ऑपरेटर का भी सहयोग लिया जाएगा. साथ ही व्यापारिक व सामाजिक संगठन, बीएसएफ, एयर फोर्स व सीआरपीएफ सहित अन्य सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को भी इन टूर पैकेज के बारे में बताया जाएगा.