मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार, लेकिन नहीं ज्वॉइन कर रहे सीनियर डॉक्टर्स - ग्वालियर

ग्वालियर में बन रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. 3 महीने बाद से इस अस्पताल को शुरू होना है, जिसमें दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों के हॉस्पिटलों जैसी सुविधा होंगी, लेकिन इस हॉस्पिटल में सीनियर और अनुभवी डॉक्टर नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते अभी तक 85 पदों में से सिर्फ 26 पद भर पाए हैं.

ग्वालियर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार

By

Published : Jun 22, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 12:05 AM IST

ग्वालियर। शहर में बन रहा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है. 3 महीने बाद इस अस्पताल में मरीज दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े महानगरों के हॉस्पिटलों जैसी सुविधा ले सकेंगे. इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सीनियर और जाने-माने अनुभवी डॉक्टरों की पदस्थापना होनी है, लेकिन फिलहाल यहां डॉक्टरों की भारी कमी नजर आ रही है. इस हॉस्पिटल में सीनियर और अनुभवी डॉक्टर ज्वॉइन करने से कतरा रहे हैं, जिसके चलते अभी तक 85 पदों में से सिर्फ 26 पद ही भर पाए हैं.

ग्वालियर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनकर तैयार

⦁ ग्वालियर में सात मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन कर तैयार.
⦁ ग्वालियर शहर का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देश में बने 10 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलों में से एक है.
⦁ इस हॉस्पिटल में बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज कम पैसों में किया जायेगा.
⦁ दिल्ली और मुम्बई जैसे महानगरों में होने वाले इलाज के खर्च से आधे खर्चे में मरीज का होगा.
⦁ इस सात मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महानगरों के अनुभवी डॉटर आने से कतरा रहे हैं.
⦁ यही वजह है कि अभी 84 पदों में से सिर्फ 20 डॉक्टर आ पाए गए है.
⦁ कुछ दिन बाद इस हॉस्पिटल का शिलान्यास किया जाएगा.
⦁ इस अस्पताल में सभी मशीनें और फर्नीचर लगभग आ गए हैं.
⦁ जिन विभागों में पर्याप्त चिकित्सक मौजूद है, उसे पहले दिन से शुरू कर दिया जाएगा.
⦁ गजराराजा मेडिकल के डीन का कहना है कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों के भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. अभी हाल में ही डॉक्टरों ने फॉर्म डाला है जिनका इंटरव्यू जल्द होगा. संभवतः हॉस्पिटल चालू होने तक सभी पद भर जायेंगें.

Last Updated : Jun 23, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details