मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ग्वालियर:छात्र का सुसाइड नोट, ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले को जताई अंगदान की इच्छा - gwalior student sucide

ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके की गोरवर्धन कॉलोनी में रहने वाले इस छात्र ने पत्र में अपनी अंतिम इच्छा भी लिखी है जो थोड़ी अजीब है. युवक ने अपने अंगदान करने की इच्छा जताई है लेकिन साथ ही यह शर्त भी रखी है कि उसके अंग लेने वाला महादेव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करे.

gwalior student sucide
ग्वालियर छात्र ने किया सुसाइड

By

Published : Apr 12, 2021, 5:08 PM IST

ग्वालियर.शहर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके लिए उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी और उन्हें एक मार्मिक पत्र भी लिखा है. गोला का मंदिर इलाके की गोरवर्धन कॉलोनी में रहने वाले इस छात्र ने पत्र में अपनी अंतिम इच्छा भी लिखी है जो थोड़ी अजीब है. युवक ने अपने अंगदान करने की इच्छा जताई है लेकिन साथ ही यह शर्त भी रखी है कि उसके अंग लेने वाला महादेव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करे.

छात्र का सुसाइड नोट

मेरी अस्थियां केदारनाथ ले जाना

युवक ने खुद को जीवन में असफल मानते हुए अपनी जीवनलीला भले ही खत्म कर ली हो लेकिन परिजनों को लिखे पत्र को पढ़कर यह साफ हो जाता है कि वह जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था. युवक के अंग दान में लेने वाले को 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने को तो कहा ही है साथ ही लिखा है कि मेरी अस्थियों को गंगा की जगह केदारनाथ में विसर्जित करना। युवक ने यह भी लिखा है कि जिंदगी में वह किसी के काम नहीं आ सका लेकिन, मरने के बाद वह लोगों के काम आना चाहता है.अजय चौहान नाम का यह युवक बीकॉम का स्टूडेंट था और गोवर्धन कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था.

मेरे बाद मां का ख्याल रखना

दो पेज के अपने लेटर में उसने बहन सारिका से मां का ख्याल रखने की मार्मिक अपील की है। पत्र में उसने यह भी लिखा है कि वह जीवन में असफलता के दौर से गुजर रहा है. लेकिन यह कैसी असफलता थी इसका खुलासा उसने नहीं किया है. मामले को संज्ञान में लेकर गोला का मंदिर पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है.परिजनों के बयान लिए गए हैं. पुलिस सुसाइड नोट की सच्चाई जानने जुटी है। परिजनों के मुताबिक मृतक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा तोड़ने पर जब अंदर जाकर देखा तो युवक पंखे से फांसी लगाकर फंदे पर झूल रहा था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details