ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खराब सड़कों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. यही वजह है कि सड़क पर हो रही सियासत सिंधिया महल तक पहुंच चुकी है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने शिवराज सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने आपको ग्वालियर के महाराज कहने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर की आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर करोडों रुपए पानी की तरह बहा रहे हैं, लेकिन शहर की सड़कों को लेकर उनके पास बजट नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर शहर की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो सिंधिया महल पर कांग्रेसियों के साथ धरना देंगे.
जनता के साथ पक्षपात कर रहे सिंधिया: इन दिनों ग्वालियर में सड़कों की हालत काफी खराब है. शहर की 280 ऐसी सड़के हैं जो पूरी तरह से जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं. इसी को लेकर जब सिंधिया समर्थकों, पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने नगर निगम दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन की बात कही, जिसके बाद महापौर पति और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी मैदान में कूद आये है. विधायक सतीश सिकरवार ने कहा है कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के आम जनता के साथ पक्षपात कर रहे हैं उसको लेकर कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है.
अधूरा राजपथ ! 300 करोड़ से बनने वाली सड़क की डेडलाइन खत्म, समय पर नहीं हुआ काम, अब भी उड़ रही धूल