ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा प्रशासन जुटा है. डॉक्टर और पुलिसकर्मी इस महामारी से निपटने में जुटे हैं. पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, ऐसे में अब उनके अधिकारी मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू ने अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके लिए चलित गाड़ियों में गर्म पानी और चाय की व्यवस्था की. ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ग्वालियर रेंज के IG की अच्छी पहल, गाड़ियों के जरिए पुलिसकर्मियों को पहुंचा रहे चाय-नाश्ता
ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू ने जिले की सीमाओं और शहर में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को चाय नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए गाड़ियों के जरिए पुलिसकर्मियों तक पहुंचा रहे है. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करने पड़े.
आईजी राजा बाबू ने ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए गरम पानी और चाय की व्यवस्था की. और खुद पुलिसकर्मियों को चाय और नाश्ता कराते दिखे, वे लगातार जिले की सीमाओं पर सर्चिंंग कर रहे हैं, इस दौरान उनके साथ ही चलित चाय नाश्ते की गाड़ी भी साथ रहती है. जो समय-समय पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को चाय पिला रही है.
आईजी राजाबाबू सभी का हाल चाल भी पूछ रहे हैं, उनका कहना है कि ये सभी लोग 24 घंटे बिना थके अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से काम कर रहे हैं. हम सब का कर्तव्य है कि उनका ख्याल रखें और उनको समय-समय पर उनके स्वास्थ्य के बारे में भी चिंता करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुश्किल वक्त में सभी अपने घरों में रहे. ताकि कोरोना से जल्द से जल्द निपटा जा सके.