ग्वालियर।किसान कर्जमाफी का मुद्दा फिर से मध्यप्रदेश की सियासत में धीरे-धीरे उठ रहा है. प्रदेश सरकार भी किसानों पर लगातार फोकस कर रही है. ग्वालियर रेंज कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान कर्जमाफी की जानकारी ली. साथ ही पूर्व की सरकार में हुए सहकारी बैंकों के घोटालो के जांच की बात भी कही है.
ग्वालियर रेंज के कमिश्नर ने ली कलेक्टरों की बैठक, सहकारी बैंकों में हुए घोटालों के जांच के दिए निर्देश
ग्वालियर रेंज के कमिश्नर बीएम शर्मा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की है. जिसमें उन्होंने किसान कर्जमाफी, राजस्व सहित हर विभाग में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.
ग्वालियर संभाग में सहकारी बैंकों में करोड़ों रुपए के घोटाले की बात सामने आ रही है. जिसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट है. माना जा रहा है कि ग्वालियर रेंज के हर एक जिले में 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपए तक का लोन घोटाला सामने आ सकता है. मामले में कमिश्नर ने कहा कि मामले की जांच करके उस वक्त बैंक के अधिकारी और सोसायटियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और ग्वालियर जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और राजस्व मामलों की समीक्षा की गई. साथ ही मानसून को देखते हुए बाढ़ बचाव के पूरे इंतजाम, मौसम में किसानों की समस्या को दूर करने और विकास कार्यों का तेजी से पूरा करने के आदेश दिए हैं. कमिश्नर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा तक लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.