ग्वालियर। पुलिस ने शहर से बाहर जलालपुर जंगल में अवैध शराब बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ग्वालियर की छावनी पुलिस थाने में सूचना मिली थी जिसके बाद तीन थानों की पुलिस ने टीम बनाकर दबिश मारी, पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि दो लोग भाग निकले, पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट कर दिया.
ग्वालियर पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब, एक आरोपी भी गिरफ्तार
ग्वालियर पुलिस ने जलालपुर के जंगल में एक झोपड़ी में बन रही अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है, पकड़ी गई शराब की कीमत 50 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से शहर में शराब की सभी दुकानें बंद हैं, जिसके चलते लोग शहर से बाहर जंगल में अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे. जहरीली शराब बनाने के लिए कुख्यात रहे पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर जंगल के पास खेतों में कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना सीएसपी रवि भदौरिया को मिली, पुलिस ने टीम बनान कर तीन जगहों पर दबिश दी.
घेराबंदी में आरोपी बल्लू लोधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और मौके पर से पुलिस को करीब 70 लीटर देसी कच्ची शराब बरामद हुई, पकड़ी गई शराब की कीमत 50 हजार रुपए से अधिक बताई जा रही है, जिसके पुलिस ने नष्ट कर दिया. पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.