ग्वालियर। शहर की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े दोनों चोर लूट चोरी और डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. चोरों को सीसीटीवी फुटेज की मदद पकड़ा गया है. शहर में बीते 1 माह से लूट की वारदातों में यह दोनों आरोपी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.
ग्वालियरः पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, शहर में चोरी की घटनाओं को दे चुके थे अंजाम
ग्वालियर शहर में लगातार हो रही लूट चोरी और डकैती की वारदातों में शामिल दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद पकड़ा गया है.
पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. पुलिस ने जब सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम अभिषेक और घनश्याम बताया दोनों की उम्र 16 साल से कम थी. लुटेरों ने बताया की उन्होंने अब तक शहर में 1 दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया है और वह भीड़ ग्रस्त क्षेत्र में अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एक्टिवा दो मोबाइल एक पर्स और नगदी बरामद की है. यह दोनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं और इन पर कई थानों में मामले दर्ज है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों व उनके अन्य साथियों के पकड़े जाने पर कई बड़ी घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है.