ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली बेटी ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया है. दरअसल लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में निहारिका कौरव ने 68 किलो सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया है. निहारिका ने लंदन में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया को पराजित कर यह कारनामा दिखाया है. इसके बाद अब वे 23 से 25 सितंबर तक टर्की में होने वाली वर्ल्ड कराटे सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेगी.Commonwealth Karate Championship
अब तक 5 गोल्ड हासिल कर चुकी हैं निहारिका:निहारिका कौरब चंबल की भिंड जिले की रहने वाली है और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं, निहारिका साल 2011 में मध्यप्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है. इसके साथ ही कराटे इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेलकर निहारिका भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं, निहारिका ने बताया है कि उनका अगला लक्ष्य वर्ल्ड सीरीज पर है जो 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तुर्की में आयोजित होने वाली है. वर्ल्ड कराटे सीरीज में भाग लेकर अब वे भारत का नाम रोशन करेगी. Gwalior Niharika Kaurav