मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राजमाता कृषि विश्वविद्यालय का 7वां Convocation, राजपाल और कृषि मंत्री ने 1007 छात्र-छात्राओं को दी डिग्री - राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह

शनिवार को राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. जिसमें स्नातक के 600, स्नाकोत्तर के 374 और पीएचडी के छात्र-छात्राओं सहित कुल 1007 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई.

rajmata agricultural university 7th convocation
राजमाता कृषि विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Nov 20, 2021, 10:57 PM IST

ग्वालियर।शनिवार कोराजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का 7वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कृषि मंत्री कमल पटेल और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहे. इस दौरान एक मई 2019 से 30 अप्रैल 2021 के बीच उपाधि पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री सौंपी गई.

पिछले साल कोरोना की वजह से दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं किया गया था. इस समारोह में स्नातक के 600, स्नाकोत्तर के 374 और पीएचडी के छात्र-छात्राओं सहित कुल 1007 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई.

Online Marijuana तस्करी मामला, ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल और कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत एक कृषि प्रधान देश है और अब लोग परंपरागत खेती छोड़कर आगे की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को जागरूक करने की जिम्मेदारी आप जैसे युवा लोगों पर ही है. पूरी उम्मीद है कि आप लोग जब फील्ड में पहुंचेंगे तो अपनी क्षमताएं का उपयोग देश के विकास के लिए करेंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details