मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अवैध शराब के 4 ठिकानों पर छापा, गिरफ्तार हुए 3 आरोपियों में एक महिला भी, किराना दुकान की आड़ में बेचती थी शराब - ईटीवी भारत

संभागीय उड़नदस्ते की टीम ने अवैध शराब (Illegal Liquor) के 4 ठिकानों पर छापामारा (Raid). इस दौरान करीब 20 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वहीं एक महिला आरोपी (Woman Accused) को भी गिरफ्तार किया गया है. जो किराना दुकान की आड़ में शराब बेचती थी.

अवैध शराब के 4 ठिकानों पर छापा
अवैध शराब के 4 ठिकानों पर छापा

By

Published : Sep 4, 2021, 11:05 PM IST

ग्वालियर(Gwalior)।संभागीय उड़नदस्ते की टीम ने अवैध शराब (Illegal Liquor) के कारोबार पर नकेल कसते हुए 4 ठिकानों पर छापामार (Raid) कार्रवाई की. इसमें 3 ठिकाने मुरैना जिले (Morena) के बानमोर और देवगढ़ क्षेत्र के हैं. जबकि एक ठिकाना स्थानीय बताया गया है. इस सिलसिले में 3 लोगों को गिरफ्तार (3 Accused Arrested) भी किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. बानमोर कस्बे में रहने वाली आरोपी महिला किराना दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा चला रही थी.

किराना दुकान की आड़ में महिला बेचती थी शराब

बताया जा रहा है कि महिला का पति काफी बीमार रहता है. जिस वजह से वह इस धंधे में उतर गई थी. महिला के पति का लीवर 75 फीसदी खराब हो चुका है. वह काम करने की स्थिति में नहीं है, इसलिए महिला पर ही पूरे घर की जवाबदेही थी. उसने पैसा कमाने के लिए शराब तस्करों से मिलकर राजस्थान में बिकने वाली टेट्रा पैक वाली शराब को अपनी दुकान पर रखा था.

करीब 80 रुपए की अवैध शराब पकड़ाई

मुरैना की बानमोर पुलिस ने 2 दिन पहले भी महिला के यहां कुछ शराब के पैकेट बरामद किए थे. जिसके बाद अगले ही दिन आबकारी विभाग ने कार्रवाई की. जिसमें उसके कब्जे से 8 पेटी राजस्थान की शराब मिली है. पुलिस ने सभी ठिकानों से करीब 20 पेटी देसी और अंग्रेजी शराब के अलावा राजस्थान में निर्मित रॉयल व्हिस्की जब्त की. इसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए के आसपास आंकी गई है.

अवैध शराब के 4 ठिकानों पर छापा

सनसनीखेज 'शनिवार': कहीं बदमाशों ने सरेराह पीटा, तो कहीं घर में घुसकर मार दी गोली, कचरे के ढेर में नवजात भी मिला

शराब को जांच के लिए भेजा

संभागीय उपायुक्त आबकारी को शराब के अवैध ठिकानों के बारे में जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर उड़नदस्ता टीम ने देवगढ़ थाना क्षेत्र में गलेथा के झील पुरा में वीर सिंह सिकरवार के घर से राजस्थान में बनी शराब के अलावा गोवा में बनी शराब भी बरामद की. पुलिस को अंदेशा है यह शराब जहरीली हो सकती है. इसलिए उसके नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

इसी तरह किराना दुकान चलाने वाले भरत जाटव की दुकान से भी देसी शराब की कुछ पेटियां बरामद हुई हैं. यह तस्करों से शराब खरीदकर इसे बेचने का काम करता था. पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इसके अलावा एक स्थानीय स्तर पर भी पुलिस ने शराब तस्कर के यहां कार्रवाई की. कुल मिलाकर 4 ठिकानों पर शुक्रवार को छापा मारा गया. आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में अवैध शराब के ठिकानों पर फिर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details