ग्वालियर।महिला एएसआई से छेड़छाड़ करने के आरोप में हवलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना उस वक्त की जब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर आए थे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला एएसआई के साथ पुलिस हवलदार ने छेड़छाड़ का प्रयास किया. पहले तो महिला एएसआई बदनामी के डर से मुकदमा दर्ज कराने से बचती रही. लेकिन जब उसने अपने सीनियर को इस घटना से अवगत कराया तो उनकी सलाह पर वह हिम्मत करके थाने पहुंचे, और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद स्वागत यात्रा निकालने के दौरान इस महिला एएसआई और आरक्षक की ड्यूटी यात्रा कार्यक्रम में लगाई गई थी. ड्यूटी खत्म होने के बाद आरक्षक ने महिला एएसआई को ट्रांसपोर्ट नगर में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद महिला एएसआई ने अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी.
हवलदार पर छेड़छाड़ का आरोप बेतवा नदी में 'जल सत्याग्रह', छात्रों ने होस्टल खोलने की मांग की, प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए
मामले की जांच एडिशनल एसपी हितिका वासल को दी गई है. फिलहाल बहोड़ापुर पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.