ग्वालियर।मध्यप्रदेश का ग्वालियर जिला कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. यहां एक साथ कोरोना के 58 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एसपी ऑफिस के 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. संक्रमित आने वाले सभी मरीजों को खांसी, जुकाम की शिकायत थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है. पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. जिले में एक हफ्ते के भीतर संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना बढ़ चुकी है जो तीसरी लहर के संकेत दे रही है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ग्वालियर जिले का हेल्थ बुलेटिन सभी मरीजों को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत
ग्वालियर जिले में जो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वे सभी अभी सामान्य हालात में हैं. उन सबको सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत है. मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि- "सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है और सभी को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लग चुका है. जिस कारण मरीज सामान्य हैं. डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखरेख में लगी हुई है.हमारे पास ऑक्सीजन और दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था है. इलाज के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है और न ही इलाज में कोई लापरवाही बरती जायेगी ".
कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसीलिए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने अफसरों,जनप्रतिनिधि और व्यापारियों के साथ आपात बैठक बुलाई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि शादियां और बाजारों में क्राउड मैनेजमेंट के जरिए संक्रमण को रोका जाए. इसके साथ ही जुर्माना बढ़ाकर लोगों को घर में ही रोकने की प्लानिंग तैयार की जाए. वहीं शहर में फीवर क्लीनिक कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं.
(Gwalior new hotspot of corona ) (Corona Blast in Gwalior)