ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सभापति को लेकर चल रही रस्सा कशी के बाद आज 5 अगस्त को मतदान होगा. यानि शुक्रवार दोपहर तक सभापति का फैसला हो जाएगा. इसको लेकर जल विहार स्थित नगर परिषद में सभापति की वोटिंग के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कुछ देर बाद बीजेपी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदों का आना शुरू हो जाएगा. बीजेपी की तरफ से मौके पर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित तमाम बीजेपी के नेता उपस्थित हैं. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी पहुंच चुके हैं. सुरक्षा दृष्टि को लेकर पुलिस ने भारी इंतजाम किए हैं. नगर परिषद में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
Gwalior Sabhapati Election: सभापति के मतदान में बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का डर, कांग्रेस को फायदा - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
आज शुक्रवार को ग्वालियर को अपना सभापति मिल जाएगा. नगर परिषद में सभापति के चुनाव के लिए 5 अगस्त को 66 पार्षद मतदान करेंगे. बीजेपी सभापति उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मी गुर्जर के बीच मुकाबला होगा.
66 पार्षद करेंगे मतदान:बताया जा रहा है कि दोपहर तक सभापति पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. मेयर चुनाव हार चुकी बीजेपी अपना सभापति पद बचा पाती है या नहीं यह वक्त बताएगा. क्योंकि उनके पास 34 से ज्यादा का जादुई आंकड़ा है लेकिन क्रॉस वोटिंग से भयभीत है. कांग्रेस के पास केवल 29 वोट है लेकिन उसे क्रॉस वोटिंग का सहारा है. परिषद में कुल 66 पार्षद मतदान करेंगे. वहीं बीजेपी ने सभापति उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर का नाम घोषित किया है. जबकि कांग्रेस ने लक्ष्मी गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पार्षदों से तोमर की मुलाकात: सूत्रों की माने तो सभापति को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी 34 बीजेपी पार्षदों के साथ मुलाकात की और मंथन भी किया. बैठक में गुरुमंत्र दिया गया कि जैसे भी संभव हो ग्वालियर में बीजेपी का सभापति बनाएं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी पार्षदों से क्रॉस वोटिंग नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही सभी पार्षद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरके बंगले पर पहुंचे, जहां उन्होंने तोमर के साथ मुलाकात की.
(Gwalior Nagar Nigam Sabhapati) (MP Election 2022)